Menu Close

Home

Welcome to our website.

      राजकीय महाविद्यालय, हेमपुर, की स्थापना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान“ के अन्तर्गत न्यून सकल नामांकन दर वाले इस ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा की महती आवश्यकताओं एवं जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांकः 01 जुलाई, 2016 को की गयी। कॉलेज कला, वाणिज्य और विज्ञान संकायों में स्नातक कक्षाएं चलाता है। यह महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से संबद्ध है। राजकीय महाविद्यालय, हेमपुर में उच्च योग्य, समर्पित और प्रतिबद्ध संकाय हैं जो छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वर्तमान में महाविद्यालय में कुल 1022 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हंै, जिसमंे कुल 432 छात्र व 590 छात्रायंे हंै। विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवं व्यक्तित्व के विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ आवश्यक अन्य पाठ्यसहगामी गतिविधियाँ भी पूरे वर्ष संचालित की जाती रही हैं|