Menu Close

General Rules

आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश

  1. महाविद्यालय में प्रवेश के लिए M.J.P.R.U. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा व आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी आवश्यक अभिलेख सहित महाविद्यालय में जमा करनी होगी
  2. एक कक्षा / विषय के लिए भरा गया आवेदन पत्र उसी कक्षा / विषय के लिए मान्य होगा किसी भी दशा में आवेदन पत्र स्थानांतरित नहीं किया जा सकेगा
  3. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा (क) हाईस्कूल के प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटो प्रति (ख)सभी उतीर्ण परीक्षाओं के अंक पत्रों की स्वप्रमाणित फोटो प्रति (ग ) अंतिम शिक्षा संस्थान के प्राचार्य द्वारा प्रदत चरित्र प्रमाण पत्र की छाया प्रति (घ ) पूर्व परीक्षाओं में व्यक्तिगत (Private) रूप से उत्तीर्ण प्रवेशार्थी को एक अतिरिक्त चरित्र प्रमाण पत्र जो किसी राजपत्रित अधिकारी/संसद सदस्य /विधान सभा विधान परिषद के सदस्य द्वारा प्रदत्त हो ,प्रस्तुत करना होगा | (ड) अंतिम शिक्षण संस्थान द्वारा निर्गत टीसी की छाया प्रति (च) आधार कार्ड की छाया प्रति (छ) अनुसूचित जाति/ पिछड़ी जाति /अनुसूचित / जनजाति/स्वतंत्रता सेनानी/ सुरक्षा के गाइड/ दिव्यांग/ एनसीसी /एनएसएस /रोवर्स रेंजर्स /खेल आदि के सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटो प्रति एवं ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रति (ज) प्रवेशार्थी के पासपोर्ट साइज के नवीनतम फोटो चस्पा किए जाएं (झा) छात्रवृत्ति अथवा शुल्क मुक्ति हेतु दो अतिरिक्त फोटो एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं ऑनलाइन वेरिफिकेशन की छाया प्रति
  4. स्नातक 2nd एवं 3rd year की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी जिन्होंने गत वर्ष की परीक्षा इसी महाविद्यालय से उतीर्ण की है, अपने आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे (क) पिछली उतीर्ण परीक्षा के अंक की स्वप्रमाणित फोटो प्रति जिस पर प्रवेशार्थी के हस्ताक्षर हो (ख) प्रवेशार्थी के पासपोर्ट साइज के नवीनतम फोटो यथा स्थान चश्पा करने होंगे |
  5. आवेदन पत्र निर्धारित संग्लगनो के साथ निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा|
  6. आवेदन पत्र में चस्पा किए गए तीन फोटो के अतिरिक्त 3 फोटो (3.5 X 4.5.cm. आकर का ) लाना अनिवार्य है |
  7. माता / पिता अथवा अभिभावकों का फोटो आवेदन पत्र के साथ निर्धारित स्थान पर चिपकाना अनिवार्य है |
  8. अपूर्ण आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा |
  9. आरक्षण का लाभ जाति एवं आय प्रमाण पत्र आवेदन के समय ही प्रस्तुत करना अनिवार्य है प्रमाण पत्रों के अभाव में आरक्षण का लाभ नहीं है

साक्षात्कार संबंधी निर्देश

  1. प्रत्येक कक्षा में प्रवेश संबंधी सूचनाएं ( जैसे साक्षात्कार का समय एवं स्थान, श्रेष्ठा सूची, प्रतीक्षा सूची, प्रवेश की अंतिम तिथि) यथा समय महाविद्यालय के सूचना पट पर ही लगाई जाएगी साक्षात्कार के समय छात्र/प्रवेशार्थी को अपने अभिभावकों को साथ लेकर प्रवेश समिति के सम्मुख उपस्थित होना अनिवार्य होगा
  2. समय से ही सूचना प्राप्त करना प्रवेशार्थी का स्वयं का दायित्व होगा इस संबंध में अन्य प्रकार से सूचना नहीं दी जाएगी
  3. साक्षात्कार के समय पूर्व सभी कक्षाओं के मूल प्रमाण पत्र (मूल टी.सी ,चरित्र प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे
  4. प्रवेश संतुष्ट होने पर तुरंत शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रवेश निरस्त हो जाएगा |

आरक्षण सम्बन्धी नियम एवं निर्देश (. प्र. शासन के नियमानुसार )


1-0 प्र0 की अनुसूचित जाति        –  उपलब्ध सीटों का 21 प्रतिशत 


2-.0 प्र की अनुसूचित जन जति      –  उपलब्ध सीटों का 02 प्रतिशत 


3-.0 प्र0 की अन्य पिछड़ा वर्ग       – उपलब्ध सीटों का 27 प्रतिशत

 क्षैतिज आरक्षण 

1-दिव्यांग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित एवं उत्तर प्रदंेश के सेवानिवृत्त अथवा अपंग रक्षाकर्मियों अथवा युद्व में शहीद हुए रक्षाकर्मियों अथवा उत्तर प्रदंेश में तैनात रक्षाकर्मियों के पुत्र /पुत्रियों को प्रत्येक पाठयक्रमानुसार सम्बन्धित सीटों का अधिकतम 5 प्रतिशत क्षैतिजीय आरक्षण मान्य होगा । भूतपूर्व सैनिेेकों के लिए प्रवेश में क्रमशः 03 प्रतिशत ,02 प्रतिशत तथा 01 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा। आरक्षण की व्यवस्था उ0 प्र0 के स्थायी रूप से निवासियों हेतु की गयी है । अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों हेतु पाठयक्रम में 05 प्रतिशत स्थान मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी के अन्र्तगत निर्धारित होंगी । 

2-उ. प्र. शासन के निर्देशानुसार अन्य देय क्षैतिज आरक्षण के अन्र्तगत मेरिट निर्धारित होंगी ।

भारांक विवरण :-

राष्ट्रीय तथा अन्तरविश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भगीदारी व विशिष्ट उपलब्धि10 अंक   
विश्वविद्यालय टीम में प्रतिनिघित्व05 अंक
विश्वविद्यालय सम्बद्व महाविद्यालय के सेवानिवृत/सेवारत कर्मचारियों के पुत्र /पुत्री /पति/पत्नी हेतु10 अंक 
एन.सी.सी C प्रमाण पत्र अथवा B प्रमाण पत्र  + G-II प्रमाण पत्र 10 अंक
एन.सी.सी के B प्रमाण पत्र व G-I प्रमाण पत्र 05 अंक 
एन. एस. एस. के दो शिविर पूर्ण करने तथा 240 घण्टें की सेवाएं 10 अंक
एन. एस. एस. का एक शिविर व 240/120 घण्टे की सेवाएं   05 अंक
12 वीं कक्षा स्तर एक स्काउट गाइड तृतीय सोपान परीक्षा उत्तीर्ण करने पर   05 अकं
प्रदेश के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत   10 अक
भारत के राष्ट्रपति /उपराष्ट्रपति /प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत 10 अंक
रोवर्स / रेंजर्स निपुण परीक्षा उत्तीर्ण      05 अकं

 नोट : किसी भी दशा में छात्रा को 10 अकं से अधिक भारांक नहीं दिये जायेगें